Homeनगर की खबररेलयात्रीयों के लिए जरुरी सुचना : 1 अक्टूबर से लागू होगी नई...

रेलयात्रीयों के लिए जरुरी सुचना : 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी, बीकानेर तक जाएगी जयपुर एक्सप्रेस

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-1 अक्टूबर से रेलवे की नई समय सारणी जारी होने जा रही है। समय सारणी लागू होने के साथ ही प्रयागराज – जयपुर एक्सप्रेस का विस्तार बीकानेर तक हो जाएगा। इसके अलावा तकरीबन दो दर्जन ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के समय में पांच से 20 मिनट का अंतर भी होने जा रहा है। प्रयागराज से जयपुर के लिए चल रही सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार 1अक्टूबर से बीकानेर तक जाएगी।

ट्रेन का संचालन रेलवे भले ही बीकानेर तक हो लेकिन सप्ताह में तीन दिन वाया झुंझनू होकर जाने की वजह से प्रयागराज से बीकानेर की दूरी 138 किमी ज्यादा हो जाएगी। इस दौरान प्रयागराज, कानपुर, इटावा, आगरा से जिन यात्रियों को बीकानेर का सफर करना है, उन्हें ट्रेन में सफर करने के लिए ज्यादा किराया चुकाना होगा। प्रयागराज की ही बात करें तो यहां से बीकानेर के लिए यात्रियों को अलग-अलग श्रेणी में 35 रुपये से 230 रुपये अतिरिक्त किराया भी चुकाना होगा। साथ ही सफर का समय भी 3.30 घंटे ज्यादा हो जाएगा। बाकी चार दिन ट्रेन सीकर, फतेहपुर शेखावटी, चुरू, रतनगढ़ के रास्ते चलेगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!