Homeजयपुररेलवे ओवर ब्रिज संघर्ष समिति की महापंचायत मे पंहुंचे ग्रामीण किसान, देखे...

रेलवे ओवर ब्रिज संघर्ष समिति की महापंचायत मे पंहुंचे ग्रामीण किसान, देखे फोटो


दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज धरने को 12 दिन ही चुके है लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है इसलिए संघर्ष समिति ने आज महापंचायत मे प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जिसमे विधायक सहित अन्य सभी पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे और अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस धरने मे श्यामसुंदर आर्य, तोलाराम जाखड़, कन्हैयालाल सिहाग, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक डॉ विवेक माचरा सहित विमल भाटी, राजेंद्र बापेऊ, पूनमचंद नैण, हरिराम बाना, रामेश्वर लाल बाहेती, शिव प्रसाद तावनियाँ, जगदीश स्वामी, दाना राम घिंटाला, पूर्व सरपंच गुलाराम परिहार, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, भागुराम सह, छैलू सिंह शेखावत, सरपंच रतन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य धाइ देवी बाना, सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!