Homeनगर की खबररेलवे स्टेशन पर बच्चे का मिला शव, जाने पूरा मामला

रेलवे स्टेशन पर बच्चे का मिला शव, जाने पूरा मामला

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नागौर जिले के लाडनू थाना इलाके के तितरी गांव में रहने वाले नवदीप सिंह (11) पुत्र राजू सिंह का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। बच्चा कल शाम से लापता था। परिजनों ने किडनेप करके हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक नवदीप सिंह पुत्र राजू सिंह सोमवार शाम को घर से निकला था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने लाडनूं थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। देर रात परिजनों के पास खाटू अस्पताल से नवदीप का शव मिलने का फोन आया। जानकारी के अनुसार खाटू बड़ाबरा के बीच रेल से एक बच्चे के कटने की सूचना खुनखुना थाना पुलिस को मिली थी जिस पर खुनखुना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छोटी खाटू राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

शव की पहचान गुमसुदा बच्चे नवदीप सिंह के रूप में होने पर पुलिस की तरफ से मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान की लेकिन मात्र 11 साल के नवदीप सिंह द्वारा गांव से इतनी दूर पहुंचने और ट्रेन के आगे आने की घटना में परिजनों को आशंका है कि नाबालिग का किसी ने अपहरण कर शव पटरियों पर डाला होगा। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, लेकिन हत्या या आत्महत्या की गुत्थी स्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सुलझ पाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रकरण में मामला भी दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!