द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा 25 से 29 सितंबर तक रोहतक, हरियाणा मे 43 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्थान की छात्र-छात्रा की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग मे बीकानेर की सलोनी ने राजस्थान बालिका टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा टीम को फाइनल तक पहुँचाया। टीम उपविजेता की ट्रॉफी जितने मे सफल रही एवं बीकानेर की दो बालिकाएं अनामिका कँवर व ऋषिका दास भी राज्य टीम मे शामिल रही। इस दौरान रोहतक मे सलोनी को सब जूनियर नेशनल मे सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया और आगामी खेल के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
रोहतक मे आयोजित भारतीय बॉल बैडमिंटन मे राजस्थान बालिका टीम रही उपविजेता, मिला पुरस्कार
RELATED ARTICLES