Homeश्रीडूंगरगढ़रोही बिग्गा के दर्शन के लिए पहुंचें संग, आज रात्रि जागरण व...

रोही बिग्गा के दर्शन के लिए पहुंचें संग, आज रात्रि जागरण व सुबह भरेगा मेला, पढ़े पुरी खबर

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- क्षेत्र के रोही बिग्गा में बिग्गाजी महाराज के मन्दिर में आज रात्रि जागरण व सुबह मेला भरेगा। जेसलसर, श्रीडूंगरगढ़ , जेतासर, उदरासर सहित अनेक जगह से पैदल यात्रियों के संग आज रात्रि जागरण में पहुंचेंगे और जागरण का आनंद लेंगे। बिग्गा जी महाराज के दर्शन के लिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों के भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं इस लिए हाइवे पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ हैं और पुलिस के जवाब व मेला कमेटी के सदस्य व्यवस्थाओं में लगे है दर्शन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों के लिए मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया गया हैं। जेसलसर से श्रीवीर बिग्गा जी पैदल यात्री संग आज शाम 4 बजे रवाना होकर रोही बिग्गा में बिग्गा जी महाराज के दर्शन किए। संग के बजरंग जाखड़ ने बताया की संग में यात्रियों के लिए भैराराम जाखड़ द्वारा नास्ते की व्यवस्था की गई व राजूराम चाहर द्वारा जल की व्यवस्था की गई ।

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- श्री वीर बिग्गा जी महाराज के जयकारों के साथ जेसलसर से पैदल यात्रियों का संग पहुंचा रोही बिग्गा धाम, किये दर्शन।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!