Homeरतनगढ़लक्ष्मणगढ़:- पुलिया से टकराई बस, 7 की मौत व 30 घायल, पढ़े...

लक्ष्मणगढ़:- पुलिया से टकराई बस, 7 की मौत व 30 घायल, पढ़े ख़बर

द नगर न्यूज़:- सीकर के लक्ष्मणगढ़ में एक बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसा लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के नजदीक मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। सालासर की तरफ से लक्ष्मणगढ़ आ रही प्राइवेट बस के ब्रेक फैल हो जाने से बस पुलिया से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पुलिया की दीवार से टकराई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!