दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- धरना 11वेें दिन जारी आज युवा मोर्चा ने दिया समर्थन
लखासर टोलमुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दिया जा रहा धरना 11वें दिन भी जारी रहा। टोल प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों की लड़ाई लगातार जारी है। समिति से जुड़े युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि धरना स्थल पर क्षेत्र वासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है। गोदारा का कहना है कि तानाशाह टोल प्रशासन को सद्बुद्धि प्राप्त हो जिससे असंगत टोल वसूली से क्षेत्र के लोगो को राहत मिले। सामूहिक बैठक में तय हुआ कि आगामी दिनों को टोल नाके का महाघेराव करेंगे , प्रशासन की जिद के खिलाफ लोकतांत्रिक मूल्यों से अपने हक की आवाज को तीव्र करने की योजना भी तय हुई है। आज धरने पर वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा ऊपनी, सरपंच प्रतिनिधि बेनिसर बीरबल गोदारा, पवन स्वामी, मनिष गिरी (भाजपा), भागिरथ तर्ड़, आई दान शर्मा, रुपनाथ सिद्ध, के. के. जागिड, श्रवण सारस्वत, जगदीश गोदारा, मांगीलाल स्वामी, शिवरतन सारस्वत, सोहन महिया, मोहन मेघवाल आदि मौजूद रहे।