Homeबीकानेरलखासर भेरु धोरा मंदिर प्रांगण में रखी विकास कार्यों की कार्यकारिणी की...

लखासर भेरु धोरा मंदिर प्रांगण में रखी विकास कार्यों की कार्यकारिणी की मीटिंग, पढ़े कौन-कौन रहे मौजूद

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-आज दिनांक 25/ 12 /2022 को 11:00 बजे आडसर बास वार्ड नंबर 29 के मोहल्लेवासियों द्वारा लखासर भेरु धोरा मंदिर प्रांगण में मंदिर की व्यवस्था एवं आगामी मंदिर के विकास कार्यों हेतु समस्त कार्यकारिणी की मीटिंग रखी गई है। संबंधित मीटिंग में पूर्व में गठित कार्यकारिणी पर चर्चा कर विचार विमर्श करते हुए नव कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री भंवर लाल जी गहलोत, उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल लाल जी सुथार, कोशाअध्यक्ष श्री चांद रतन जी सेठिया, मंत्री बनवारी लाल नाई निर्वाचित किए गए तथा अन्य सदस्यों को शामिल करते हुए कार्यकारिणी प्रस्तावित का गठन किया गया। इसमें गणमान्य लोग श्री जगदीश प्रसाद गुर्जर, श्री नीर नाथ जी सिद्ध, तुलसी राम जी सुथार ,भागीरथ सुथार,श्याम जी सुथार,प्रह्लाद ,बजरंग, श्री कमल कुमार गुरनानी, श्री विक्रम सिंह कोटडिया, श्री महावीर प्रसाद जाट, श्री भरत कुमार सुथार (पार्षद) आदि उपस्थित रहे। नव कार्यकारिणी सदस्यों को मंदिर की व्यवस्थाओं देखरेख संबंधी कार्य सौंपे गए। तत्पश्चात आडसर बास में स्थित लखासर भैरू धोरा मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!