दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर एक समिति का भी गठन किया गया है, जो इन स्टेशनों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों का नवीनीकरण का कार्य होना है। भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की है। इस योजना के तहत इन स्टेशनों पर नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलमंत्रालय की ओर से 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है।
लालगढ़ स्टेशन का निरीक्षण
शनिवार को योजना के तहत लालगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीपीएम पवन गुरावा, सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने निरीक्षण कर यहां पर यात्री सुविधा विस्तार को लेकर आम नागरिकों से बातचीत की। अब इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसमें भविष्य में क्या किया जा सकता है, इसका प्लान बनाकर आगे भेजा जाएगा। इससे पहले इस समिति ने 4 व 5 जनवरी को अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया था।
बीकानेर मंडल के यह स्टेशन शामिल
बीकानेर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रीभार को देखते हुए 15 स्टेशन चुने गए हैं। इनमे लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार,भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ शामिल हैं।