Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़लेनदेन के विवाद मे की मारपीट, 5 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

लेनदेन के विवाद मे की मारपीट, 5 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव सूडसर में लेनदेन के विवाद में लोहे के सरियों से मारपीट कर दी। सूडसर निवासी नंदलाल खोड़ का इसी गांव के कोडाराम भादू, पतराम, सांवरमल, सुरेश, शीशपाल के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा हैं। सोमवार को नन्दलाल व उसका साथी मोहन लाल दोनों बलराम जाखड़ के घर जा रहे थे आरोपियों ने गाड़ी रुकवा कर दोनों को गाड़ी से बाहर निकाल कर सरियों से हमला कर दिया और दोनों गंभीर घायल हो गए व बिचबचाब में धर्माराम खोड़, रामरतन, बजरंग के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शेरुणा पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को सौंपी हैं

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!