द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी ने हरियाणा के चुनाव प्रभारी को बदल दिया है. पार्टी की ओर से सतीश पूनिया और सुरेंद्र सिंह नागर को नया चुनाव प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में लगातार बदलाव कर रही है. अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.