द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने जिला कलेक्टर व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर कस्बे के वार्ड 5 व 6 की गलियों में पिछले काफी दिनों से गंदगी भारी होने की जानकारी दी। पारख ने बताया की पालिका कर्मियों द्वारा सड़क तोड़कर चैम्बर की सफाई करवाई लेकिन उसमे से निकाला कचरा व मलबा सड़क पर ही एकत्रित कर छोड़ दिया जिस वज़ह से उक्त गली बंद हो गई तथा वहां रहने वाले लोगो का आवागमन बंद हो गया। इसके चलते पालिका एसआई कमल चावरियां तथा पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को फोन तथा व्यक्तिगत रूप से कई बार अवगत करवाया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। मंगलवार शाम एसआई व पालिकाध्यक्ष मौक़े पर पहुंचे तो वहां एसआई चावरियां द्वारा बेहूदा व्यवहार किया गया तथा हाथपाई पर उतर आये। ज्ञापन के माध्यम से एसआई कमल चावरियां को पद से हटाने तथा मोहल्ले में सफाई करवाने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, मनोज पारख सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
वर्तमान एसआई को हटाने तथा मोहल्ले में सफाई करवाने के चलते दिया ज्ञापन, पूर्व विधायक रहे मौजूद
RELATED ARTICLES