दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी रालोप (RLP) के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं और खींवसर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिस्ट जारी होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव -2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है! मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.’ यहां देखें लिस्ट-