Free Porn
xbporn

buy twitter account buy twitter account liverpool escorts southampton escorts southampton elite escorts southampton escorts sites southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton ts escorts southampton escorts southampton escort guide shemale escort southampton escort southampton southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts ts escorts ts escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool ts escorts liverpool escort models liverpool escort models liverpool ts escort liverpool ts escort liverpool shemale escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts london escorts london escorts london escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts liverpool escorts liverpool escorts london escorts liverpool escorts london escorts
Homeरतनगढ़विधानसभा में विधायक गोदारा ने उठाया बेसहारा पशुओं का मुद्दा, कहा क्षेत्र...

विधानसभा में विधायक गोदारा ने उठाया बेसहारा पशुओं का मुद्दा, कहा क्षेत्र में हो रहे हैं आए दिन हादसे

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- विधानसभा में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की अनुदान मांगों की चर्चा पर विधायक पूसाराम गोदारा ने विधानसभा क्षेत्र सहित जिले व प्रदेश में पशुपालन से जुड़ी मुख्य मागों को सदन में रखा। विधायक गोदारा ने इन विभागों में गहलोत सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा घोषित बजट में गो संरक्षण व गोशाला के अनुदान में बढ़ोतरी नहीं करने सहित अन्य खामियों को बारीकी से रखते हुए पशुपालन से जुड़ी मांगों को सदन में रखकर लागू करने की मांग की है। क्षेत्र में हो रहे हादसों पर चर्चा करते हुए गोदारा ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगातार बेसहारा पशुओं की हरकतों से हो रहे हादसों की रोकथाम के लिए नगर निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं सहित पशुपालन विभाग विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर बेसहारा सांडों को चिन्हित करके इन्हें नंदी गोशाला व अन्य गोशाला में भिजवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जानी चाहिए। विधायक गोदारा ने कहा कि गहलोत सरकार में गोशालाओं वर्ष में छह माह से 9 माह तक बढ़ाए अनुदान को अब 12 माह तक बढ़ाने, बकाया अनुदान देने, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में राशि को बढ़ाने, गोशालाओं को अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करवाने, सरकारी मद से निर्माण की छूट देने, समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करने, विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पशु चिकित्सा उपकेंद्र, चिकित्सालय के जर्जर भवन तथा भवन विहिन संस्थाओं में भवन स्वीकृत करवाने, खाली पदों को भरने, विधानसभा के गांव खारिया कनीराम, कुसुमदेसर सहित सभी राजस्व गांवों में नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्वीकृत करने, बीरमसर व लोहा आदि गांवों के पशु उपकेंद्र को क्रमोन्नत करने, भरतीयों की ढाणी के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने तथा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने सहित विभिन्न मांगों का उल्लेख किया है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!