Homeनगर की खबरविधायक गोदारा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को दिया शिकायत पत्र,...

विधायक गोदारा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को दिया शिकायत पत्र, करवाया अस्पताल की अनियमितताओं से अवगत

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा के पास पिछले कई समय से लगातार जिला अस्पताल रतनगढ़ सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हो रही थी। आज विधायक गोदारा द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को शिकायत पत्र लिखा गया जिसके माध्यम से बताया की रतनगढ़ निवासियों द्वारा मुझे प्रार्थना पत्र मिले है की जिला अस्पताल रतनगढ़ में चिकित्स्कों द्वारा समय पर अस्पताल में मौजूद न होना,अस्पताल व शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ न होने के कारण मरीजों को परव्शानियों का सामना करना पड़ रहा है,अस्पताल स्टाफ द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करना आदि जैसी अनेको शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। उक्त समस्याएं सीएमएचओ व पीएमओ स्तर को होने के बावजूद निवारण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गोदारा द्वारा पत्र लिख कर 7 दिनों में कार्यवाही कर अवगत करने की बात कही और आगामी दिनों में मेरे द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया जायेगा। निरिक्षण के दौरान उक्त समस्या के पाए जाने पर विभागीय उच्चाधिकारियों एवं राज्य सरकार के समक्ष अस्पताल प्रशासन की लहपरवाई से अवगत करवाया जायेगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!