Homeनगर की खबरविधिक चेतना शिविर का किया गया आयोजन , जाने कौन-कौन रहे उपस्थित

विधिक चेतना शिविर का किया गया आयोजन , जाने कौन-कौन रहे उपस्थित

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सेसोमू स्कूल में आज विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमान ACJM श्रीडूंगरगढ़ व अतिथि श्री दिनेश कुमार सी ओ , स्कूल प्रतिनिधि फरियाद अली ,सी आई अशोक बिश्नोई , पैनल लॉयर रामलाल नायक रहें। शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमान ACJM श्री अमरजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज मे बहुत से अपराध ऐसे बढ़े हैं जो मोबाइल से,कम्प्यूटर से, व अन्य तकनीकी उपकरणों के गलत उपयोग से बढ़ रहे हैंजो साइबर क्राइम हैं, माता पिता अभिभावकों को जागरूक रहने की जरूरत है।अतिथि सीओ श्री दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूलों में बच्चों खासकर लड़कियों को बेड चट ओर गुड चट का ज्ञान होना चाहियें य भी अगर गलत तरीक़े से छूआ जाता हैं किसी को भी तो एक अपराध की सुरुआत हैं और अपराध भी ऐसी हरकतों को अपने अभिभावकों व टीचर को बताना चाहिए।पैनल लॉयर रामलाल ने बताया कि कानून की जानकारी बच्चों के साथ साथ टीचर्स ओर अभिभावकों को देने के लिये ही विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जाता हैं। शिविर में बार एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ता गण उपाध्यक्ष श्री प्रवीण पालीवाल, सचिव श्री मदनगोपाल स्वामी, श्री सत्यनारायण प्रजापत ,मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी आदि ने भी विधिक चेतना बाबत अपने विचार व्यक्त किया।स्कूल प्रबन्ध समिति महावीर माली व फरियाद सर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पुलिस प्रशासन से आनंद ,मनमोहन धायल,गोरखाराम रामनिवास आदि उपस्थित रहे।स्कूल से सभी स्टाफ मय महिला टीचर्स बच्चे व धनश्याम जी स्पोर्ट्स टीचर्स आदि उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!