Homeनगर की खबरविवाहित युवती का किया अपहरण, परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे...

विवाहित युवती का किया अपहरण, परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ थाने

द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- क़स्बे के गांव ठुकरियासर के युवक ने गांव में ही अपने पीहर आई हुई विवाहिता का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया एवं अब विवाहिता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में बड़ी संख्या में ठुकरियासर के ग्रामीण बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे एवं विवाहिता को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द करने की मांग की है। विवाहिता के भाई ने युवक श्रीभगवान ब्रह्माण के खिलाफ लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है एवं आरोपी पर गत 5 मई की रात को विवाहिता को बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने, अपने कब्जे में रखने, वाटसएप काल कर परिवार को मारने की धमकी देने, हथियार रखने एवं बदमाश प्रवृति का होने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने जाते हुए 2 लाख नकद एवं करीब 3 लाख रुपए के गहने भी आरोपी के कहने पर ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच हैडकांस्टेबल देवाराम को सुपुर्द की गई है। ठुकरियासर के ग्रामीणों ने मामले में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!