Homerajsthanविश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होगें प्रदेश के योग शिक्षक : प्रदेश संरक्षक ओम कालवा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग समिति प्रदेश भर के योग शिक्षको का करेगें सम्मान योग समिति के प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 के लिए एक विषय का चयन किया गया है. इस साल की थीम ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ (My Health, My Right) है। हर प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए इस थीम का चयन किया गया है। लेकिन इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योग समिति की थीम शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य का सच्चा रक्षक है – योग शिक्षक और यह कार्यक्रम झुंझुनूं शहर के कान्हा मैरिज गार्डन रोड नम्बर दो पर आयोजित किया जा रहा है 7 अप्रैल 2024 सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक योग समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल ने बताया प्रदेश के बेरोजगार योगी भाई बहनों के लिए योग समिति दिन रात मेहनत कर रही है जिसका परिणाम प्रदेश में देखा जा सकता है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में सूर्य नमस्कार अनिवार्य हुआ और आयुर्वेद और एलोपैथी विभाग में योग शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट बेस पर लगे हुए हैं। जल्द ही योग शिक्षकों के रोजगार हेतू नए आयाम स्थापित होंगे। प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव ने प्रदेश के सभी योगी भाई बहनों से अपील की है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर झुंझुनू में जरूर जरूर पहुंचे ताकि उनकी समस्यों को आगे तक पहुंचाया जा सके प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने योग समिति के सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सभी के प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होंगे और योग के क्षेत्र में रोजगार के मार्ग खुलेंगे। कालवा ने बताया प्रदेश से काफी संख्या में योग शिक्षक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!