दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- पुलिस थाना ‘शेरुना से रात्री गश्ती दल को टेलीफोन पर सुचना मिली कि ग्राम सावतंसर में अमित पुत्र बीरबलराम जाति बिश्रोई निवासी सावतंसर शराब पीकर उतपात मचा रहा है इस इतला पर पुलिस ग्राम सावतसर पहुची तो एक व्यक्ति जोर जोर रोला कर रहा था आने जाने वाले व्यक्तियों से गाली गलौच कर रहा था जिस पर उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा समझाईश की गई मगर बावजूद समझाईश के उक्त व्यक्ति नहीं माना जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को काबू में कर नाम पता पूछा तो अपना नाम अमित कुमार पुत्र श्री बीरबलराम जाति बिश्नोई उम्र 36 साल निवासी सावतसर पुलिस थाना शेरुणा जिला बीकानेर बताया। अगर गैरसायल को मौका पर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो अवश्य ही कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता था गैरसायल को गिरफतारी के सिवाय पुलिस के पास कोई चारा नहीं होने के कारण गैरसायल को धारा 151 सीआरपीसी में बन्द हवालात कर उपखंड मेजिस्ट्रेट श्री डूंगरगढ़ के समक्ष पेस किया एवं 6 माह के लिया पाबंद किया गया ।
शराब के नसे मे धुत शक्स को सेरुना पुलिस ने लिया हिरासत ,जाने मामला ?
RELATED ARTICLES