द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बुधवार को नोखा के गांव पांचू का रामस्वरूप कस्वां की भारतीय सेना की 75 रेजिमेंट मे ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद मृत्यु हो जाने की ख़बर से परिजनों सहित ग्रामीणों ने विरोध जताया है। पांचू मे परिजन चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे है तथा शव लेने से मना कर रहे है। इसी के चलते बीकानेर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरिराम बाना सहित अनेक नेता पहुंचे गये है। यहाँ धरना शुरु कर जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे है। मौक़े पर पुलिस बल द्वारा आने जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गो पर मोड़कर यातायात को काबू मे कर रहे है। शहीद को न्याय देने की मांग को लेकर आस पास के उपखंड क्षेत्रों से लोग मौके पर पहुंच रहे है।
शहीद व उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीकानेर पहुंचे पूर्व विधायक महिया, कोंग्रेस पीसीसी सदस्य बाना भी प्रदर्शन मे शामिल
RELATED ARTICLES