Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़शिक्षक के साथ की मारपीट, फाड़े कपड़े, मामला हुआ थाने में दर्ज

शिक्षक के साथ की मारपीट, फाड़े कपड़े, मामला हुआ थाने में दर्ज

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव मोमासर की राउमावि स्कूल से खबर सामने आ रहीं है की एक व्यक्ति स्कूल की दीवार कूद कर स्कूल में घुस गया और स्कूल के एक स्टॉफ के साथ मारपीट की। मोमासर निवासी बीरबल कुमार पुत्र नथाराम मेघवाल ने गांव के ही तोलाराम पुत्र देवाराम प्रजापत के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की आरोपी धारदार हथियार लेकर स्कूल की दीवार कूद कर स्टॉफ रूम में गया। आरोपी ने जातिसूचक गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगा व कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच सीओ निकेत पारीक करेगें।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!