Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग,...

शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग, संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान शिक्षक शेखावत संघ ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर में दिनांक 6 अगस्त को विद्यालय परिसर में घुसकर अध्यापक बीरबल राम मेघवाल के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने कज मांग की हैं। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने कहा की आगामी सोमवार तक अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस सम्बन्ध में राजस्थान शिक्षक शेखावत आंदोलन करेगा। गोदारा ने कहा कि शिक्षकों की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने वाले को सबक सिखाया जायेगा व सोमवार तक गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक को उप अधिक्षक के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा तथा प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश प्रतिनिधि बालाराम मेघवाल ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर विद्यालयों की सामुहिक बहिष्कार भी किया जा सकता है। संघ के पुर्व जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा सरकारी विद्यालय में भी शिक्षक सुरक्षित नहीं है प्रशाशन को शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए। तहसील अध्यक्ष हरिराम सहु ने कहा सोमवार को ज्ञापन के पश्चात बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!