Homeरतनगढ़शिक्षक संघ अंबेडकर का जिला सम्मेलन आज हुआ समापन, पूर्व विधायक महर्षि...

शिक्षक संघ अंबेडकर का जिला सम्मेलन आज हुआ समापन, पूर्व विधायक महर्षि को सौंपा मांगपत्र

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) का जिला सम्मेलन का समापन जिलाध्यक्ष शिवाराम मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। समापन में संगठन का मांगपत्र सम्मेलन के मुख्य अतिथि अभिनेष महर्षि को सौंपा और पूर्व विधायक महर्षि ने विश्वास दिलाया कि आपके संगठन के मांग पत्र को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर राजलदेसर बालिका विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहनलाल आर्य का आभार व्यक्त किया गया। आर्य ने सम्मेलन में आए अतिथियों को पौधे वितरित कर सम्मान किया था। संगठन के अग्रज पदाधिकारियों ने विधायक महर्षि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहीच, हंसराज सांवा, सांवत राम बरोड़, राजकुमार चिरडिया, रामस्वरूप बजाडिया, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नायक, मंत्री अनिल कंवल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल साँवा, सभाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, सुनील मीणा, मदनलाल गुडेसर, अरुणा जावा, मीना बारूपाल, नेतराम मीणा, पुरुषोत्तम शीला, फकीर चंद दानोदिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश नायक ने किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!