द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- जैसा की आप सभी को पता है 23 अप्रैल को बड़े ही धूम धाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आप को बता देवे की शक्ति पीठ श्री रतनगढ़ बालाजी धाम (मेहंदीपुर बालाजी धाम) में आज 22 अप्रैल को प्रातः 11.15 शिखर ध्वजा पूजन हुआ तथा सायं 07.15 बजे बाबा का भव्य स्वर्ण चोला श्रृंगार हुआ तथा बाबा की भव्य विराट आरती हुई। बाबा के जन्मोत्सव के दिन प्रातः 08.15 बजे से धोक पुजा, जात-जडूला व सवामणी भोग होगा और शाम 05 बजे ताल वाले बालाजी मंदिर से भव्य झांकी आएगी तथा झांकी का स्वागत किया जायेगा तत्पश्चात रात्रि में 09.15 बजे से दिल्ली व कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा मधुर मधुर भजनो की प्रस्तुतियां दी जाएगी और 24 अप्रैल को प्रातः 11.15 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन शुरू होगा व 25 अप्रैल को प्रातः 11.15 बजे रुद्राभिषेक किया जायेगा और शाम 06.15 बजे से सामूहिक सुन्दरकाण्ड शुरू किया जायेगा व रात्रि में संकट मोचन हवन का आयोजन किया गया है।
शुरू हुई श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां, पढ़े क्षेत्र से खबर
RELATED ARTICLES