Homerajsthanशेखावत ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया, बोले- मोदीजी को फिर से...

शेखावत ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया, बोले- मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है संकल्प

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नामांकन भरने से पूर्व दोबारा टिकट जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब एकमत होकर इस संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं कि मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है और जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताना है।

शेखावत ने कहा कि जोधपुर की जनता भाजपा के साथ है और आज नामांकन के दिन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से यह बात स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, इसे खुद कांग्रेस भी जानती है। राजनीतिक समीक्षक भी मानते हैं कि अगले 10 वर्षों तक कांग्रेस की तरफ से किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं मिलने वाली है, इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!