दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर 19 वें दिन भी धरना जारी रहा व क्रमिक भूख हड़ताल के आज पांचवे दिन क्रमिक अनशन का जिम्मा साहित्यकार श्याम महर्षि व भंवर भोजक ने उठाया। इस दौरान श्याम महर्षि ने कहा कि जनता के हित के लिए वह सदैव तैयार है। भंवर भोजक ने इस सड़क मार्ग पर फ्लाईओवर ब्रिज की आवश्यकता को वर्तमान समय की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को कोई दबा नही सकता। इस दौरान रामचंद्र राठी, श्यामसुंदर आर्य, तोलाराम जाखड़, धर्माराम कूकना, पूनमचंद नैण, अर्जुनराम, सारण, श्रवण कुमार भाम्भू, नारायण नाथ सिद्ध बेनीसर, रामकिशन गावड़िया, पूनमचंद नैण, हेमनाथ जाखड़, पन्नाराम बाना, रावतराम गोदारा सोनियासर, गोपालदास स्वामी बाना, भागुराम रेवाड़, राजूराम सिहाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर पहुंच कर समर्थन दे रहे है।
श्रीडूंगरगढ़:फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर आज महर्षि व भोजक क्रमिक भूख हड़ताल पर,धरना अभी जारी
RELATED ARTICLES