Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़श्रीडूंगरगढ़ अंचल में अनेक जगह मनाई राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की...

श्रीडूंगरगढ़ अंचल में अनेक जगह मनाई राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती

सूर्या पब्लिक स्कूल में मनाई महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे के सूर्या पब्लिक स्कूल में बुधवार को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयन्ती केक काटकर कर मनाई गई।इस अवसर पर संस्था प्रधान मूलचन्द स्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांधी और शास्त्री के बताए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए।इस दौरान शाला के शिक्षक दिलीप मीणा, नदीम चेजारा,राजूराम भार्गव,बाबूलाल स्वामी,जगदीश प्रजापत,श्रीमती नीतू सोनी,सुश्री मनीषा दर्जी,अंकिता प्रजापत, नेहा स्वामी,दिव्या स्वामी एवं वंदिता स्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

.

एपीजी अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी श्रद्धांजलि

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महात्मा गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई गई। सेवादारों ने ट्रस्ट के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सभी को उनके आदर्शो पर चलने की बात कही। इस दौरान अमीर खान क्यामखानी, रोशन अली, खाजू खा, मनोज चोपदार, जावेद क्यामखानी, अकबर, सतार, प्रेम सारस्वत, पार्षद जाकिर सहित विजन लाइब्रेरी के सस्थापक देव पुनिया, हरीराम गुसाई व प्रवीण पूनिया आदि शामिल रहे।

.

नारसीसर की विद्यालय में मनाई जयंती, विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज के इस ऐतिहासिक दिन के उपलक्ष पर श्री महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान, नारसीसर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने महात्मा गाँधी को याद करते हुए संकल्प लिया की गांधीजी को अपने जीवन का आदर्श मानेंगे तथा उनकेविचारो पर चलने की कोशिश करेंगे। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सभी विद्यार्थियों ने गांव नारसीसर में सार्वजनिक जगहों पर श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया और आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की शपथ ली।

.
.

श्रीडूंगरगढ़ न्यायलय में स्वच्छता की मुहीम के साथ मनाई राष्ट्रपिता की जयंती

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रीडूंगरगर न्यायालय के स्टाफ ने न्यायालय परिसर सहित कार्यालय में साफ सफाई कर स्वच्छता की मुहिम को बढ़ावा दिया। पुरे स्टाफ ने सफाई कर महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शी पर चलने का संकल्प लिया।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!