द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- नगर पालिका से फर्जी पट्टे प्रकरण के बाद अब अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से लाइसेंस बनाने की भी घटना सामने आई है। पूरा मामला श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र का है जहां घुमचक्कर के पास स्थित एक होटल के नाम से ट्रेड लाइसेंस व अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र बनाने की घटना सामने आई है।
ये है पुरा मामला:-मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के आशीष होटल के प्रोपराइटर मामराज पुत्र रामरख जाट द्वारा बार लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग से आवेदन किया गया इसके बाद आबकारी विभाग ने होटल के दस्तावेज मांगे होटल संचालक द्वारा फायर एनओसी व ट्रेड लाइसेंस जो आबकारी विभाग को भेजा गया उसकी जांच करने के लिए विभाग ने नगरपालिका को लिखा नगरपालिका द्वारा जब इन दस्तावेजों की जांच की गई तो दोनों ही दस्तावेज फर्जी निकले दस्तावेजों पर लगी मोहर व तत्कालीन अधिशासी अधिकारी के साइन डिस्पेज संख्या व दिनांक पूरी तरह से फर्जी निकली और किसी भी तरह से लाइसेंस जारी नहीं करने की बात सामने आई है। इस मामले का तब खुलासा हुआ जब होटल संचालक द्वारा बार लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग से लाईसेंस आवेदन किया गया और आबकारी विभाग को दस्तावेज जमा करवाए गए जिस पर आबकारी विभाग ने सभी दस्तावेज सत्यापन के लिए नगरपालिका को लिखा तो पूरी कहानी सामने आई । अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस यश चौधरी के आदेश बाद नगरपालिका के कार्मिक जितेंद्र सेवग द्वारा आशीष होटल संचालक मामराज पुत्र रामरख जाट के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में धारा 420,457,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है और थाना अधिकारी अशोक बिश्नोई मामले की जांच करेंगे।