दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गत दिवस पहले मुकेश चौधरी श्रीडूंगरगढ़ निवर्तमान उपखण्ड अधिकारी हो गये। तब भारती फुलफकर को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार मिला। फुलफकर द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया उतने मे ही पुनः उनका तबादला हो गया। अब उनके बाद सुश्री उमा मित्तल को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार दिया गया। मित्तल आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय पहुंची। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा द्वारा मित्तल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। मित्तल द्वारा आज ही कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।
श्रीडूंगरगढ़:- उमा मित्तल पहुंची श्रीडूंगरगढ़, ग्रहण किया उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES