Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़श्रीडूंगरगढ़ का निजी महाविद्यालय भी अब नगर पालिका के बाद सुर्खियों में,...

श्रीडूंगरगढ़ का निजी महाविद्यालय भी अब नगर पालिका के बाद सुर्खियों में, महाविधालय में पुलिस बुलाना शर्मनाक, विद्यार्थियो ने जताई चिंता

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गत दिनों से श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रशासन से अपनी मांगो को लेकर पत्र, ज्ञापन, मौखिक सहित सभी हथकंडों से विद्यार्थी अपनी मांगों को मनवाने का प्रयास कर रहे है और यह सब महाविद्यालय प्रशासन को रास नहीं आया और महाविद्यालय प्रशासन आग बबूला हो गया है विद्यार्थियो को पुलिस द्वारा मुकदमा कर विद्यार्थी जीवन बर्बाद करना, महाविधालय से बर्खास्त करने की धमकियां देते हैं और सोमवार को महाविद्यालय के छात्र संजय नैण को मौखिक रुप से बर्खास्त भी कर दिया गया हैं और आज गुरूवार विद्यार्थियों को धमकाने के लिए महाविद्यालय ने पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर विद्यार्थियों को डराया, धमकाया गया हैं। एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी ने कैंपस में पुलिस बुलाने पर महाविद्यालय प्रशासन के इस कार्य पर घोर निन्दा व्यक्त की। महाविद्यालय छात्र संजय नैण ने बताया की महाविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या समाधान के बजाए छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है और इसके चलते आज महाविद्यालय में पुलिस को बुलाया गया और पुलिस द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को डराया धमकाया जा रहा हैं की अगर आपने किसी भी प्रकार से आन्दोलन या महाविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर अगर छात्र इक्कठा होते है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। नैण ने कहा की महाविद्यालय या पुलिस छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे है परन्तु छात्र रुकने वाले नही है अपने हक और अधिकार का लिए विश्वविद्यालय व जिला कलक्टर के सामने पेश हो कर या बड़े आन्दोलन की रणनीति बना कर अपनी समस्या का निस्तारण करने को तेयार हैं।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!