Homeखेल समाचारश्रीडूंगरगढ़ की बेटी प्रिया सिंह ने जीता बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक,...

श्रीडूंगरगढ़ की बेटी प्रिया सिंह ने जीता बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक, पढ़े नगर की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। प्रिया सिंह ने थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई 39 वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि इससे पहले भी प्रिया सिंह ने तीन बार मिस राजस्थान 2018, 19, 20 का और एक बार इंटरनेशनल खिताब भी अपने नाम किया है। प्रिया ने बताया कि एक महिला को बॉडी बनाने में एक पुरूष से ज्यादा डाइट और मेहनत लगती है। ऐसे में उनके परिवार ने उनका साथ दिया। जिसकी वजह से वो आज सफल जिम ट्रेनर हैं। दो बच्चों की मां प्रिया सिंह घर और जिम दोनों में बैलेंस बना कर चलती हैं। जिसमें उनकी बेटी और पति हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं। मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली प्रिया सिंह की शादी 8 साल में कर दी गयी थी। प्रिया ने घर की आर्थिक तंगी को देखते हुए काम करने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने जिम में नौकरी के लिए अप्लाई किया। जहां प्रिया सिंह की पर्सनैलिटी के चलते उनको दी थी। नौकरी मिल गयी। इसके बाद दूसरो को देख प्रिया ने जिम में ट्रेनिंग ली और राजस्थान की पहली सफल महिला बॉडी बिल्डर बनी। उन्होंने बताया कि जिम की ट्रेनिंग के दौरान ही जाना की बॉडी बिल्डिंग का कॉम्पिटिशन भी होता है। उस वक्त पता चला कि राजस्थान से कोई महिला बॉडी बिल्डर नहीं है। उस वक्त देखा कि स्पोर्ट्स में महिला प्रतिभागियों को इज्जत की नजर से देखा जा रहा था। बस उसकी वक्त से बॉडी बिल्डर बनने के सफर की शुरुआत कर दी थी l

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- प्रिया सिंह ने जीता बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!