Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़ की संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में होगा 'विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर'...

श्रीडूंगरगढ़ की संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में होगा ‘विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर’ 22 जनवरी को, ये डॉ. देंगे अपनी सेवा

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सरकारी हॉस्पिटल के पास विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होने जा रहा है। हॉस्पिटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे आयोजित इस शिविर में न्यूरो स्पाइन सर्जन, हड्डी, जोड़ रोग एवं नि:संतानता रोग की विशिष्ट सेवाएं दी जाएगी। इस शिविर में न्यूरो स्पाइन सर्जन डॉ. अरुण तुंगरिया, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन गौड़ व स्त्री प्रसूति एवं नि:संतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली दाधीच अपनी सेवाएं देंगी। आपको बता दें कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी ऑपरेशन निःशुल्क किये जाएंगे। अग्रिम रजिस्टेशन हेतु 9251545541 व 9887676476 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!