दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान में माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया के समर्थन में मंगलवार को विजय शंखनाद महारैली का आयोजन हुआ। जिसमें गिरधारीलाल महिया ने 30 हजार से अधिक के जनसैलाब के साथ अपनी ताकत दिखाकर दोनों पार्टियों के होश उड़ा दिये हैं। इस रैली में श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रही। रैली को संबोधित करते हुए गिरधारी महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में एक बार फिर से जनबल के आगे धनबल के घुटने टिकेंगे और जनता दोनों बड़ी पार्टियों को झटका देकर अपनी सत्ता स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि किसानों की ताकत ने विरोधी खेमों की नींदें उड़ा कर रख दी है और क्षेत्र के वास्तविक मतदाताओं के जनसैलाब ने विराट जीत का संकेत दे दिया है। महिया ने कहा कि अब क्षेत्र के मतदाताओं को सचेत रहकर एक-एक वोट को मतपेटी तक पहुंचाना होगा। महिया ने 25 नवंबर को माकपा के समर्थन में अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान किया। रैली को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगमति सांगवान सहित दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों व किसान नेताओं ने जनसमूह को संबोधित कर माकपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद गिरधारीलाल महिया के नेतृत्व में दशहरा मैदान से रोड शो निकाला गया। यह रोड शो गौरव पथ रोड़, मुख्य बाजार, घूमचक्कर व झंवर बस स्टैंड होते हुए वापिस दशहरा मैदान पहुंचा। इस दौरान पूरा श्रीडूंगरगढ़ किसान एकता व गिरधारी महिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया। इस महारैली के दौरान सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी व कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माकपा का दामन थामा। महिया ने सभी का स्वागत कर जनसंघर्षों में शामिल होने पर आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान में माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया के समर्थन में महारैली व रोड शो आयोजन हुआ
RELATED ARTICLES