दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज उपखंड अधिकारी को श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर व महिला चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया गया की श्रीडूंगरगढ़ एन.एच. 11 व स्टेट हाईवे पर बसा हुआ है व श्रीडूंगरगढ़ की आबादी एक लाख से उपर है। श्रीडूंगरगढ़ के आस-पास लगभग 100 गांव लगते है, जिनके निवासी श्रीडूंगरगढ़ में चिकित्सा व अन्य सुविधाओं का लाभ लेने हेतु आते है। एन.एच. 11 पर आये दिन दुर्घटनाऐं होती रहती है। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेन्टर नहीं होने के कारण घायलों को बीकानेर पी. बी. एम. अस्पताल रेफर किया जाता है, क्योंकि यहां ट्रोमा सेन्टर नहीं है। बीकानेर की दूरी श्रीडूंगरगढ़ से लगभग 70 किमी है, जिसमें एक घंटे का समय लगता है। इस समय में कई बार घायलों का ईलाज नहीं होने व ईलाज तक पहुंचने में विलम्ब के कारण मृत्यु हो जाती है, जो कि बहुत दुखद है। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ सी. एच. सी. में पिछले लम्बे समय से प्रसूति हेतू महिला चिकित्सक नहीं है, जिसके कारण मातृ शक्ति को अन्यत्र स्थान पर जाकर मोटी रकम खर्च कर अपनी प्रसूति करवानी पड़ती है। महिला चिकित्सक नहीं होने की वजह से महिलाओं का ईलाज भी सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। महिला रोगी पुरूष चिकित्सक से सहजता से अपने रोग के बारे में नहीं बता पाती है, जिसकारण उनका ईलाज सही प्रकार से नहीं हो पाता है और श्रीडूंगरगढ़ की भौगोलिक व सांख्यिकीय परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रीडूंगरगढ़ में एन.एच. 11 पर ट्रोमा सेन्टर का निर्माण करवाया जाये व सुचारू रूप से शुरू किया जाये, जिससे आमजन को सुविधा हो सके व होने वाली मृत्यु दर में कमी हो सके। इसी प्रकार सी. एच. सी. श्रीडूंगरगढ़ में प्रसूति हेतू महिला चिकित्सक की नियुक्ति शीघ्रातिशीघ्र की जाकर मातृ शक्ति ईलाज को सुनिश्चित किया जा सके। ज्ञापन देते समय अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़, अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, मंत्री एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, श्रवण कुमार गुरनानी, जगदीश प्रसाद भांभू मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़: ट्रोमा सेंटर और महिला चिकित्सक की मांग को लेकर दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
RELATED ARTICLES