Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मुंगफली गोटा चोरी मामले में पुलीस ने तीन...

श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मुंगफली गोटा चोरी मामले में पुलीस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जनवरी महीने में मुंगफली गोटा चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया| एएसआई रविंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी कानाराम तर्ड ने अपनी फैक्ट्री से मूंगफली के गोटा चोरी की घटना दर्ज करवाई थी। जिस पर थानाधिकारी इंद्र कुमार के निर्देशन में पुलीस की टीम ने अनुसंधान किया गया और आज तीन आरोपीयो सांवर मल पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण आड़सर बास, गुणा नंद पुत्र गिरधारी लाल प्रजापत आडसर बास, रामरत्न पुत्र सतुराम जाट आड़सर को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है और जल्दी ही माल को बरामद करेगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!