दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। आज भी मारपीट, गाली-गलौज तथा धमिकयां देने के चार मामले सामने आए है। जिसमें पहला मामला जैतासर निवासी भैराराम पुत्र किसनाराम जाट ने किशनाराम पुत्र खेताराम, मुखराम, ब्रिजूराम पुत्रगण किसनाराम, मामराज पुत्र कोडाराम, मुनीराम, बाबूलाल, रामनिवास पुत्रगण मामराज, जैसाराम पुत्र सुरजाराम जाट, हेतदास पुत्र चुनदास निवासी जैतासर के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया कि मुल्जिमों ने धोखाधड़ी कर खेत को अपने नाम करवा लिया तथा उसके साथ मारपीट कर सामान भी चोरी कर लिया।
मारपीट का दूसरा मामला जाखासर निवासी सांवरमल पुत्र सुरजाराम जाट ने अमराराम, पुरखाराम पुत्रगण डूंगरराम, ओमप्रकाश पुत्र दानाराम निवासी जाखासर के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि मुल्जिमों ने उसके साथ मारपीट की व गाली-गलौज की।
मारपीट का तीसरा मामला बंरजागसर निवासी सहीराम पुत्र नारायण जाट ने लाखनसर निवासी भोमनाथ, बुधनाथ पुत्रगण तारनाथ, मुलनाथ व एक अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि मुल्जिमों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की तथा उसकी टाटा 407 लोरिंग मशीन छीन ली।
मारपीट का चौथा मामला जाखासर नया निवासी अमराराम पुत्र डूंगरगराम जाट ने सांवरराम, समुन्द्रराम सहीराम पुत्रगण सुरजाराम व ओमप्रकाश पुत्र लिखाराम निवासी जाखासर नया के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मुल्जिमों ने एकराय होकर उसके साथ थाप मुक्कों व लातों से मारपीट की तथा धमकियां दी।