Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़श्रीडूंगरगढ़ निवासी जलगांव प्रवासी तुषार चौरडिया का अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट मे हुआ...

श्रीडूंगरगढ़ निवासी जलगांव प्रवासी तुषार चौरडिया का अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट मे हुआ चयन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ निवासी जलगाँव महाराष्ट्र प्रवासी तुषार चौरडिया का इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सीरिज 2024 मे चयन हुआं है। तुषार चोरड़िया के पिता नोरतन मल चोरड़िया प्रवासी तेरापंथी सभा, जलगाँव के उपाध्यक्ष है। नोरतमल चौरडिया के बड़े सुपुत्र तुषार चौरडिया का इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सीरीज2024 में खेलने के लिए चयन हुआ है।

मालदीव में यह मैच सीरिज 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगी।
तुषार चौरडिया ने हैदराबाद, दिल्ली एवं दुबई में कोच की ट्रेनिंग ली हैं, तुषार जलगाँव शहर के प्रतिष्ठित एम.जे. कॉलेज व कवियित्री बहिणाबाई चौधरी उतर महाराष्ट्र विद्यापीठ में क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं तथा गुवाहाटी (असम) में बीसीसीआई आयोजित विज्जी ट्राफी (लिस्ट- A) वेस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट मे कप्तानी का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया एवं पिछले दो महीनों से निम्स यूनिवर्सिटी, शिरपुर मे क्रिकेट प्रशिक्षक (कोच) के पद पर कार्यरत हैं। तुषार चोरडिया को जलगाँव क्रिकेट जगत मे ‘लाला’ के उपनाम से भी जाना जाता हैं। जलगाव जिले मे जैन समाज द्वारा आयोजित JPL टूर्नामेंट मे भी अपना लोहा बार बार मनवाया हैं। तेरापंथी सभा, जलगाँव स्वजनों ने तुषार चौरडिया व उनके परिवार को शुभकामनाये और ढेंरो बधाईया दे रहे हैं। सम्पूर्ण शहर श्रीडूंगरगढ़ तथा राजस्थान गोरवान्वित है। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तथा रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने और अच्छा कीर्तिमान बनाने की शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!