द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ पुलिस आज घुमचक्कर से लेकर बाजार तक पैदल मार्च किया जिस दौरान जो भी बुलेट बाइक में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर गलियों में घूमने वाले युवाओं को थानाधिकारी इंद्र कुमार ने सक्त संदेश दिया| थानाधिकारी ने कहा कि आमजन को बेवजह परेशान करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई की जायेगी | आज कई बुलेट बाइक को जब्त किया जिनके साइलेंसर अलग से लगावे गए थे जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है | और रानी बाजार की कई दुकानदार द्वारा बाजार में जो सिलेंडर को खुले में अवैध भरा जाता उन लोगो की दुकानें बंद कराके थाने लेजाया गया|
अवैध रूप से सिलेंडर भरने वाले पर कारवाई