द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :-क्षेत्र में आगामी 15 सितम्बर से होने जा रहे श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियम लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का कल सुबह 11:30 बजे रेनबो रिजोर्ट में ऑक्शन समारोह आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के मुख्य कार्यकर्ता सोनू मुगल ने जानकरी देते हुए बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बृजलाल तावनियां, रामलाल जांगू, सत्यनारायण स्वामी होंगे। ऑक्शन में 145 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमे से 130 खिलाड़ी विभिन्न टीमों द्वारा खरीदे जाएंगे। नीलामी में लिए गये खिलाड़ियों से बनी 10 टीमें आगामी 15 सितम्बर से श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियम लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना खेल प्रदर्शन करेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियम लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का ऑक्शन समारोह कल, जाने कब और कहाँ
RELATED ARTICLES