दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- रात को बदमाश ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। इस आग में सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि मिंगसरिया निवासी हरीराम प्रजापत पुत्र बालाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी धर्मास गांव में दुकान है। आरोप है कि 14 दिसम्बर की देर रात को इसी गांव में रहने वाले विक्रम सिंह ने उसकी दुकान में आग लगा दी। जिससे उसको खासा नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़, बदमाश ने दुकान को आग के हवाले कर दिया , जाने पूरा मामला
RELATED ARTICLES