Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर जिले के इन शहरों मे वोल्टेज की समस्या से मिलेगी...

श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर जिले के इन शहरों मे वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-जिले के श्रीडूंगरगढ़, नोखा व खाजूवाला में 33 केवी के तीन नए सब स्टेशन इस साल बनाएंगे। राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में शामिल इस काम के लिए विद्युत निगम ने एस्टीमेट बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी है। नए सब स्टेशन के निर्माण से करीब दो हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। उन्हें वॉल्टेज की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इतना नहीं साढ़े तीन सौ नए कनेक्शन भी इन स्टेशनों के साथ जोड़े जाएंगे। इन स्टेशन का निर्माण कार्य इस साल ही पूरा करने का निर्णय लिया गया है नोखा के उड़सर, खाजूवाला के गांव भागसर व श्रीडूंगरगढ़ के मऊसर में 33 केवी के तीन नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इनके निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी। इन गांवों में इस समय किसानों को पूरा वाल्टेज व निबधि बिजली की सप्लाई नहीं आ पा रही हैं, जिसे लेकर किमान लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। 33 केवी की लाइन दूर से आने व फीडट पर जरूरत से ज्यादा कनेक्शन की वजह से लोड अधिक है। इससे किसानों को पूरा वॉल्टेज नहीं मिल पा रहा है। इन सब स्टेशन के निर्माण के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी। विद्युत निगम के पास अभी तीन हजार से ज्यादा कृषि कनेक्शन पेंडिंग चल रहे हैं, जिन्होंने दिसंबर 2015 से पहले का आवेदन कर रखा है। उन्हें डिमांड नोटिस तक जारी हो चुके है। इन सब स्टेशन के बनने से कृषि कनेक्शनों के करीब 350 कनेक्शन नए जीएसएस से जुड़ने पर पेंडेंसी खत्म होगीकृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म करने पर फोकस जिले के छह सब डिवीजन में कृषि कनेक्शनों की पेंडेसी खत्म करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम ने 75-75 कटोड़ रुपए के टेंडर जारी कर दिए है। 4400 कृषि कनेक्शन का काम कंपलीट करने के लिए ये साठी कवायद की गई है। लूणकरणसर, बीकानेर ग्रामीण, खाजूवाला, छतरगढ़, नोखा ग्रामीण व नापासर में ये कनेक्शन किए जाने हैं। विद्युत निगम के एसई आरएस मीणा ने बताया कि इस काम में उपयोग लिए जाने वाले पोल, वायर, ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर व अन्य सामान की व्यवस्था भी ठेकेदार को सौंपी गई है। पहले डिस्कॉम सिर्फ लेबर का ठेका देता था। सामान स्वयं उपलब्ध करवाता था। काम तेजी के साथ हो, इसलिए अब ये व्यवस्था की गई है

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!