द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ:- श्रीडूंगरगढ़ के मनोज कायल को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी | श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ की आईटी एवं सोशल मीडीया प्रकोष्ठ की कार्य समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिले भर में 33 पदाधिकारी मनोनीत किए गए है। महासंघ के प्रशात जोशी ने बताया कि इस कार्यसमिति में श्रीडूंगरगढ़ तहसील सचिव पद पर मनोज कायल को मनोनीत किया गया है।
सचिव पद मनोज कायल