Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़: भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान की घोषणा, समाजसेवी भीखमचन्द पुगलिया होंगे...

श्रीडूंगरगढ़: भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान की घोषणा, समाजसेवी भीखमचन्द पुगलिया होंगे सम्मानित

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:– आज महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का “भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान 2024” ग्लोबल पुरस्कार की घोषणा राठी सुख सदन हॉस्पिटल रोड़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की । संस्था की पुरस्कार चयन कमेठी के अध्यक्ष बजरंगलाल सेवग ने बताया कि चयन कमेठी ने भगवान महावीर स्वामी की विचारधारा से जुड़े श्री भीखमचन्द पुगलिया श्रीडूंगरगढ़ ( हाल- कोलकाता ) को देने का निर्णय किया है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया शिक्षा , समाजसेवा , भामाशाह के रूप में अपना योगदान देने वाले निष्ठापूर्वक महावीर स्वामी की विचारधारा के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले समाजसेवी भीखमचन्द पुगलिया को संस्था द्वारा शीघ्र ही भव्य कार्यक्रम आयोजित कर “भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि संस्था वैचारिक बदलाव के लिए प्रयत्नशील है । वर्तमान में इतिहास पुरुष महावीर स्वामी के विचारों की प्रासंगिकता को देखते हुए उनकी स्मृति में यह ग्लोबल सम्मान प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है । जिसमें महावीर स्वामी के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जा सके । डॉ मदन सैनी ने महावीर स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाजसेवी भीखमचन्द पुगलिया को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति – पत्र, शॉल, भगवान महावीर स्वामी का प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा । संस्था के वरिष्ठ सदस्य तुलसीराम चोरड़िया ने कहा कि भीखमचन्द पुगलिया का अपनी मातृभूमि श्रीडूंगरगढ़ के साथ साथ कोलकाता में भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था सदस्य सत्यदीप सेवग, विजयराज सेवग, ललित बाहेती, प्रेम बुच्चा, संजय करवा, सुरेश भादानी आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!