Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़:-भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ के...

श्रीडूंगरगढ़:-भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ के समस्त महिला एवम समाजिक संगठनों ने एक मंच पर खाजूवाला की बेटी के लिए न्याय की मांग मुख्यमंत्री से की ।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ में खाजूवाला प्रकरण को लेकर भीम आर्मी व महिला मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम SDM मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया जिसके माध्यम से बताया की आज पूरे प्रदेश मे खाजुवाला प्रकरण के प्रति रोष है उन्होंने ज्ञापन मे 6 मांगे भी रखी जो इस प्रकार है।

प्रदर्शन में शामिल महिला संगठनों एवम भीम आर्मी के युवाओं ने उठाई ये मांगे

  1. मुख्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ।
  2. परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ।
  3. सरकार के समक्ष समाज की मांग के अनुरूप सरकारी नौकरी दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पहल की जाए ।
  4. प्रशासन द्वारा उचित सहायता राशि , जो परिवार से कहा गया शीघ्र मांग को पूरी किया जाए ।
  5. राज्य में मकान मालिक के जो मकान किराया देता है , उसे किराएदार के पहचान के रूप में दस्तावेज संबंधित थाना क्षेत्र में जमा करवाए जाए जिससे अपराध घटित होने पर किराएदार की पहचान की जा सके उक्त व्यवस्था पूरे जिले में आप के माध्यम से सुनिश्चित की जाए ।
  6. सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर पुलिस मॉनिटरिंग जावे और जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के निर्देश में सुरक्षा व्यवस्था के कार्य करवाए जाए ।

ज्ञापन देते समय भीम आर्मी के संदीप जयपाल तहसील अध्यक्ष, भगवानाराम आजाद तहसील उपाध्यक्ष , टीकू राम आजाद तहसील महासचिव , देवेंद्र रेगर तहसील सचिव , हरि रिड़ी it cell तहसील संयोजक , नारायणाराम ग्रामीण अध्यक्ष सत्तासर , केवलचंद बौद्ध ग्रामीण अध्यक्ष लालासर , आजाद रामचंद्र , कैलाश बारूपाल , ओमप्रकाश आजाद , छगन चिनिया , मनोज रावण , छगन आजाद , अशोक बारूपाल , राकेश बिग्गा , भेराराम बिग्गा , मूलाराम जयपाल , रामचंद्र धीरदेसर पुरोहितान , प्रकाश गांधी , गोपाल ऊपनी , हरिराम बारूपाल , तिलोक मेघवाल जेतासर , रवि बारूपाल , चांदरतन घोटिया , पवन बारूपाल , मोहन चालिया , Adv ओम प्रकाश मेहरा , Adv रामनिवास सिल्ला , थानमल ( मेघवाल परिषद राजस्थान ) , लालचंद गोयल बीरमसर , बाबूलाल सालासर , रतनलाल मेघवाल धीरदेसर पुरोहितान, माहेश्वरी महिला मंडल से सुधा डागा, सरोज बिहानी, निशा सोमाणी, रीना सोमाणी, संजू तापड़िया, अनु डागा, मनीषा राठी, मोनिका बिहाणी, प्रियंका तोषनीवाल, लीला सोमाणी, संगीता सोनी, किरण डागा शामिल रही। आजाद समाज पार्टी की it cell team से राधे आजाद तहसील संयोजक, रामचंद्र आजाद तहसील सह संयोजक, नंदकिशोर तहसील सह संयोजक, लालेश आजाद तहसील सचिव और नारायण मोट पूर्व चेयरमैन , गोपी पुनिया , महेंद्र राजपूत व सांवरमल सोनी आदि भी शामिल रहे

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!