द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीडूंगरगढ़ के सभी शिव मन्दिरों को सजाया गया है | मंदिरों में आज श्रदालुओ की भारी भीड़ उमड़ी रही है, मंदिरों में आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है और शिव पूजन के आयोजन हो रहें है। घरों में भी महारूद्राभिषेक के आयोजन किए जा रहें है। प्रायः हर घर में व्रत उपवास रखा गया है। बच्चों ने भी शिवरात्रि का व्रत रखा है| बाजारों में फलो की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है | आज महाशिवरात्रि पर्व मनाने में मग्न है और शिवालयों से लेकर घरों तक भोलेनाथ के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है।
शिव धोरा मंदिर आडसर बास में श्रद्धालुओं की भीड़
शिव बाड़ी में बिग्गा बास में श्रद्धालु दर्शन करते हुए
चिडपड़नाथ जी की बग्गिची को सजाया गया
हाई स्कूल भूतेश्वर मंदिर
भूतनाथ मंदिर श्मशाम भूमि