Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़:- मानसून की पहली और हलकी बरिश में ही खुली नगर पालिका...

श्रीडूंगरगढ़:- मानसून की पहली और हलकी बरिश में ही खुली नगर पालिका की पोल

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जिस प्रकार की बारिश आज क्षेत्र में हुई है उस उससे ज्यादा गंदगी की आशा नहीं थी लेकिन श्रीडूंगरगढ़ की सफाई व्यवस्था ही एसी है की गंदगी होना तो तय था। क्षेत्र के कई मुख्य स्थानों पर गंदगी उसी प्रकार कायम है लेकिन नगरपालिका प्रशासन सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है और कुछ नहीं कर रही है। जनता द्वारा नगरपालिका को चेताया भी गया कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था एकदम चरमराई हुई है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ जनता का कहना है की नगरपालिका में सिर्फ बड़े लोगों की व पैसे देने वालों की सुनवाई होती है अन्य किसी की भी सुनवाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जनता का कहना है कि पानी के निकास न होने के कारण गंदे पानी से मच्छर फेलते हैं और उससे बीमारी फैलती है तो क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द गंदे पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की जावे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!