द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- IPL की तर्ज पर पहली बार श्रीडूंगरगढ़ में होने जा रहा है श्रीडूंगरगढ़ प्रिमियर लीग का आयोजन, दशहरा मैदान मैं आने वाली 5 जनवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता की तेयारी लगभग पूरी हो गयी है| इस टूर्नामेंट में 6 स्पोंसर 6 टीम गठित करेंगे और इसके लिए खिलाडियों को खरीदा जायेगा बुधवार से खिलाडियों की बोली शुरू हुई है, स्पोंसर मैं गज्जू माली, दिनेश मदान, इकबाल राइन, शाकिर चूनगर, गिरधारी सारस्वत बिग्गा व यूसुफ मनियार शामिल है जो अपनी-अपनी टीमों के खिलाडियों को खरीदेंगे| आयोजनकर्ता सोनू मुगल, आर्जुदीन, इरफ़ान छिम्पा, अनुराग उपाध्याय, पवन जोशी, महेश तावनिया, गोपाल पालीवाल, अमन जिन्वा, रफीक काजी, राजू धोबी, आज़म खोखर समस्त मोर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्य|
श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार होगा श्रीडूंगरगढ़ प्रिमियर लीग, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES