दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्री डूंगरगढ़ के कालुबास में श्री पूनरासर बालाजी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। गजानंद प्रजापत व शुभम बोहरा ने बताया कि रात्रि कालीन मैच में गुरुवार को चार मैच हुए। पहला मैच सारस्वा इलेवन vs RCC इलेवन के बीच हुआ। इसमें RCC इलेवन ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच गेल को मिला।
दूसरा मैच करणी क्रिकेट क्लब VS द बॉयज के बीच हुआ। द बॉयज ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच आंध को मिला।
तीसरा मैच मिर्जा इलेवन vs इलेवन स्टार के बीच हुआ। मिर्जा इलेवन ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच फरधीन को मिला। चौथा व अंतिम मैच समीर इलेवन vs उत्सव फिटनेस के बीच हुआ। इस मैच में उत्सव फिटनेस ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच प्रदीप को मिला।
बुधवार रात्रि को इन टीमों के बीच हुई टक्कर
पहले मैच में भाईचारा मॉर्निंग क्रिकेट क्लब vs भारत इलेवन के बीच हुआ जिसमें भारत इलेवन ने 38 रन से जीत दर्ज की।
वहीं दूसरा मैच याराना vs बहेलिम इलेवन के बीच हुआ। इस मैच में 5 विकेट से बहेलिम इलेवन जीती।
तीसरे मैच में बॉस इलेवन vs अल्ड भचन्दा के बीच हुआ। इस मैच में बॉस इलेवन 3 विकेट से जीती।
चौथे मैच में नाइन स्टार vs JBL में से नाइन स्टार ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
वहीं पांचवा व अंतिम मैच परवेज इलेवन VS गणपति इलेवन के बीच हुआ। इस मैच में 1 रन से परवेज इलेवन ने जीत हासिल की।
पहले मैच में मैन ऑफ द मैच दीपक धावल को मिला। वहीं दूसरे मैच में कैफ, तीसरे मैच में पप्पू दुसाद, चौथे में सुशील व पांचवें मैच में प्रवीण को मैन ऑफ द मैच मिला।
क्रिकेट मैच के शौकीन इस सर्द रातों में भी मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचकर आनंद ले रहे हैं।