Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़ में होने जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई...

श्रीडूंगरगढ़ में होने जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई का मायरा का आयोजन, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ से धार्मिक खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-श्रीडूंगरगढ़ में श्रीमद्भगवत का आयोजन किया गया है जिसमे बाल संत श्री भोले बाबा (ऋषिकेश) द्वार श्रीमद्भगवत वाचन किया जायेगा जो की भव्य झाँकियो द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा और साथ ही संत श्री विद्यासागरजी द्वारा नानी बाई का मायरा भी सुनाया जाएगा l इस कथा का आयोजन श्री श्याम धोरा के प्रांगण में सांवरा सेठ गौ सेवा समिति के सौजन्य से 27 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक किया जाएगा l इस कथा की कलश यात्रा सुबह 9:00 हरिराम जी मंदिर आडसर बास से कथा स्थल तक जाएगी l इस कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 5 से 6 बजे तक नित्य स्तुति, प्रार्थना व प्रवचन की जाएगी, प्रातः 6 से 7 बजे तक प्रभात फेरी होगी फिर दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तके तक कथा वाचन होगा और शाम 5 से 6 बजे तक बछो को गीता पाठ का अभ्यास करवाया जाएगा और उसके बाद रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक नानी बाई का मायरा सुनाया जाएगा l इसी के साथ कथा स्थल पर गीता-प्रेस की पुस्तकों का भी वितरण होगा और पंचगव्य औषधीयां भी उपलब्ध होंगी

अगर कोई कथा का सीधा प्रसारण (Live) देखना चाहे तो निचे दिए गए चैनल पर देख सकते है

Youtube:- बाल संत भोले बाबा श्री हरि: कृपा चैनल

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:-

9928782782

9783548827

9414927985

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!