द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- लोकसभा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कल हो गई है घोषणा होने के बाद पूरे देश में आचार सहिता लग चुकी है | श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1450 से अधिक मतदाता होने के कारण 4 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये|
1.उदरासर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का(मध्य भाग)
2.श्रीडूंगरगढ की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का(सी विंग)
3.श्रीडूंगरगढ के महाविद्यालय भवन का (मध्य भाग)
4.बेरासर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन (मध्य भाग) को
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1450 से अधिक मतदाता होने के कारण यह चार मतदान केंद्र बनाये गए हैं|